मेरा
प्यार
मैं तुम्हे वैसे प्यार करता हूं
जैसे सूरज धरती से करता है
दूर रहकर
जैसे सूरज धरती से करता है
दूर रहकर
नदी की धार
पत्थर से ट्कराकर अपनी राह बदल देती है
मेरा प्यार रास्ता नही बदलता
पत्थर से ट्कराकर अपनी राह बदल देती है
मेरा प्यार रास्ता नही बदलता
हवा का झोंका
आता है सांसों में समाता है और उड जाता है
मेरा प्यार तुम्हारे सांसों की महीन सी डोर पर
घर बनाता है
आता है सांसों में समाता है और उड जाता है
मेरा प्यार तुम्हारे सांसों की महीन सी डोर पर
घर बनाता है
आग जलती है
जलावन न दो बुझ जाती है
मेरा प्यार अपनी आग का इंधन खुद है
मेरा प्यार सृष्टि की आदम आग है
जलावन न दो बुझ जाती है
मेरा प्यार अपनी आग का इंधन खुद है
मेरा प्यार सृष्टि की आदम आग है
काल यात्री है मेरा प्यार
सीधी सादी सांवली सलोनी उस
धरती का जिसका एक प्रेमी से दो चक्कर है
सीधी सादी सांवली सलोनी उस
धरती का जिसका एक प्रेमी से दो चक्कर है
मैं तुम्हे ऎसे प्यार करता हूं
जैसे धरती सूर्य से करती है
पास आने की
निरंतर कोशिश में
जैसे धरती सूर्य से करती है
पास आने की
निरंतर कोशिश में
प्यार की अप्रितम परिभाषा आदरणीय | सादर आभार और नमन |
जवाब देंहटाएं