रविवार, 6 मार्च 2016

मां की सीख



मां की सीख

बेटी
चिडियो के पहले जागना
और कुत्तों के बाद सोना

सास बोले बज्जर हो जाना
ससुर बोले तो पृथवी
देवर को मजाक में टालना
पति की बलैया लेना

आंख की पुतरी,
घी की गगरी मेरी बेटी
कम खाना और गम खाना

सूरज को दिन का ग्रहण लगता है
चन्दा को रात का
औरत का ग्रहण उग्रह नहीं होता
सुख की नदी बन बहना

मक्खन की डली
गोभी के फ़ूल सी मेरी बेटी
भीतर कभी आग लगे, तूफ़ान के झोंके आए
तो मां की सीख जरूर याद करना
अच्छा नहीं होता
धरती और औरत के मुंह में दांत होना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें